‘आंखें’ फिल्म की भोली-भाली चंद्रमुखी के ग्लैमर के आगे फेल हैं बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस, PHOTO देख फैन्स बोले- ये तो शहरी मेम निकली

शिल्पा शिरोडकर की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं. वे यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीधी-सादी लड़की का रोल फिल्म में निभाया था.

साल 1993 में आई फिल्म ‘आंखें’ तो आप सभी को याद ही होगी. जी हां, हम उसी आंखें फिल्म की बात कर रहे हैं, जिसमें गोविंदा और चंकी पांडे ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया था. यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. फिल्म में चंद्रमुखी का किरदार भी खूब पॉपुलर हुआ था, जिसे जानी-मानी एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने निभाया था. खासकर, गोविंदा फिल्म में बिछड़ी हुई चंद्रमुखी को जिस तरह से रो-रोकर ढूंढते हैं और बुलाते हैं, उसने तो एक अलग ही बेचमार्क सेट कर दिया था.

फिल्म को रिलीज हुए 29 साल से भी अधिक का समय हो चला है और इन सालों में शिल्पा शिरोडकर के लुक में भी काफी बदलाव आ गया है. शिल्पा शिरोडकर की एक फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचानने से इनकार कर रहे हैं. वे यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये वही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने सीधी-सादी लड़की का रोल फिल्म में निभाया था. शिल्पा शिरोडकर की जो फोटो वायरल हो रही है, वो है तो थोड़ी पुरानी लेकिन लोग इस पर आज भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं. फोटो में आप उन्हें रेड कलर की ड्रेस में देख सकते हैं. इसमें वे बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं. 

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *